गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी. एन. सिंह के निर्देशन में पूरे जनपद के बेसिक शिक्षा स्कूलों में मंगलवार पीटीएम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की पढ़ाई और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में अविभावकों से चर्चा की गई। कई स्कूल के बच्चों ने अपने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन भी अपने माता पिता और अविभावकों के समक्ष किया। अविभावकों ने भी बहुत से विषयों पर स्कूल का मार्गदर्शन किया।
इस कोशिश से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में बहुत सहायता मिल रही है। साथ ही विद्यालयों की एक जिम्मेदारी भी निर्धारित होती है। गौरतलब है कि बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उनके स्किल डेवलपमेंट करने के संबंध में यह बैठक आयोजित की जा रही हैं ताकि माता पिता के सहयोग से सभी अध्यापकगण बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार एवं स्किल डेवलपमेंट कर सके। स्कूलों में प्रतिमाह पीटीएम का आयोजन कराया जा रहा है। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा दी गई।