जारचा अण्डर पास से लूट की कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर 
  दिनांक 14-15/01/2020 को थाना दादरी के क्षेत्र में एक एस क्रोस गाडी नं0 UP 87L 7402 रंक सफेद चालक राजू पुत्र रूप सिंह नि0 गाँव कुरामई थाना कासगंज जिला कासगंज से लूटी गयी कार जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395 भादवि पंजीकृत है के सफल अनावरण हेतु में  पुलिस आयुक्त  के निर्देशन मे  पुलिसा उपा आयुक्त जोन 03 व अपर पुलिस उप आयुक्त व  सहायक पुलिस आयुक्त के कुशल नेतृत्व मे थाना प्रभारी दादरी



निरीक्षक  दिनेश सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा दिनांक 17/01/2020 को मुखबिर की सूचना पर जारचा अण्डर पास से दौराने पुलिस मुठभेड दे दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जिसमें दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये व  तीन कुख्यात अपराधी 1.विपिन कुमार पुत्र नानक चन् नि0 262 रेवती कालौनी निकट एचडीएफसी बैंक थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 2. ब्रिजेश कुमार पुत्र राम किशन नि0 वैध जी फार्म हाऊस सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 3. दुष्यन्त यादव पुत्र विरेन्र नि0 दिनेश नगर लभेडा वाली गली थाना कोतवाली नगर जिला एटा को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से अभियुक्त ब्रिजेश व दुष्यन्त पर वर्तमान में 15000/-  15000/- रूपये का इनाम जनपत एटा से घोषित है । उपरोक्त अभियुक्त दुष्यन्त पर पूर्व में भी एटा से 10000/- का इनाम घोषित हुआ था तथा अभियुक्त उपरोक्त के सह अभियुक्त अभियुक्तत इरशाद पुत्र विशार नि0 फैक्ट्री वाली गली एचडीएफसी बैंकके पास सूरजपुर गौतमबुद्धनगर ( फरार ) व शिवाशू मिश्रा नि0 दिनेश नगर अन्दू पत्राकर वाली गली थाना एटा कोतवाली नगर एटा  ( फरार ) दौराने पुलिस मुठभेड भागने में सफल रहे । पकडे गये अभियुक्त के कब्जे से थाना हाजा के मु0अ0सं0 68/20 धारा 395 भादवि में लूटी गयी कार एस क्रोस नं0 UP 87L 7402 व भारी मात्रा में अस्लाह व कार0 व एक आधार कार्ड पैन कार्ड क्रेडिट कार्ड जय बाबू नाम के व फर्जी आईडी व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोबाईल बरामद हुए है । अभियुक्त दुष्यन्त व ब्रिजेश ने दौराने पूछताछ उक्त घटना के अलावा जनपद एटा के कोतवाली नगर एटा क्षेत्र की दिनांक 20/11/19 की घटना को भी स्वीकार किया है । जिसमें अभियुक्त द्वारा प्रेम नगर चौराहे से एक काली बीना नम्बर की अपाचे मो0सा0 से एक व्यक्ति  को तमंचा दिखाकर नौकिया 3 मोबाईल व 1500 रूपये लूट लिये गये थे । दोनो अभियुक्त पर कोतवाली नगर एटा के मु0अ0सं0 1002/19 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 क्रि0ला0ए0 एक्ट में 15000/- 15000/- रूपये का इनाम घोषित है तथा अभियुक्त दुष्यन्त मु0अ0सं0 220/19 मे भी पूर्व में 10,000/- रूपये का इनामी रह चुका है । अभियुक्त दुष्यन्त व ब्रिजेश ने अपने सह अभियुक्त के साथ दिनांक 06/09/19 को कोतवाली नगर एटा के गंगा रैस्टोरैन्ट पर ताबडतोड फायरिंग की थी । जिसमें  अभियुक्तगण के 5 साथी गिरफ्तार हुए थे जिनसे भारी मात्रा में अस्लाह व कार0 बरामद किये गये । अभियुक्त दुष्यन्त व ब्रिजेश तब से ही फरार चल रहे थे । 


आपराध करने का तरिका – 
 अभियुक्तत द्वारा गाडीयो को बुक कर ले जाने के बहाने लाया जाता है उसके बाद गाडी को नोएडा क्षेत्र में सुनसान स्थानो पर ड्राईवर से लूट ली जाती है । उसके बाद अभियुक्त विपिन के द्वारा फर्जी आई.डी तैयार कराकर नौएडा के होटलो में रूकवाया जाता है । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता / आपराधिक इतिहास -
1. विपिन कुमार पुत्र नानक चन्द नि0 262 रेवती कालौनी निकट एचडीएफसी बैंक थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 
1. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 307 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
2. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 25 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
3. मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395/412/420/467/468/471 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
2. ब्रिजेश कुमार पुत्र राम किशन नि0 वैध जी फार्म हाऊस सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 
1. मु0अ0सं0 1343/15 धारा 147/148/149/307 भादवि कोतवाली नगर एटा 
2. मु0अ0सं0 1118/16 धारा 307/427/504 भादवि कोतवाली नगर एटा । 
3. मु0अ0सं 236/19 धारा 147/148/323/307/506 भादवि कोतवाली नगर एटा । 
4. मु0अ0सं0 1002/19 धारा 147/148/149/307 भादवि  व 7 क्रि0ला0ए0एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा ।  
5. मु0अ0सं0 32/2020 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा । 
6. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 307 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
7. मु0अ0सं0 76/2020 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
8. मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395/412/420/467/468/471 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 


3. दुष्यन्त यादव पुत्र विरेन्र नि0 दिनेश नगर लभेडा वाली गली थाना कोतवाली नगर जिला एटा 
1. मु0अ0सं0 219/17 धआरा 307/506 भादवि थआना कोतवाली नगर एटा 
2. मु0अ0सं0 857/17 धआरा 323/356/384/506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 
3. मु0अ0सं0 1122/17 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 
4. मु0अ0सं0 1366/17 धारा 3 यू.पी गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 
5. मु0अ0सं0 74/18 धारा धारा 3 यू.पी गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 
6. मु0अ0सं0 494/18 धआरा 3/25/27 आयुध अधि0 थआना कोतवाली नगर एटा 
7. मु0अ0सं0 1035/18 धआरा 10 यू.पी गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 
8. मु0अ0सं0 111/19 धआरा 352 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद एटा ।
9. मु0अ0सं0 220/19 धारा 147/148/323/352/506 भादवि कोतवाली नगर एटा 
10. मु0अ0सं0 356/19 धारा 147/323/504/364/506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 
11. मु0अ0सं0 996/19 धआरा 147/148/323/504/506 भादवि कोतवाली नगर एटा 
12. मु0अ0सं0 1002/19 धारा 147/148/149/307 भादवि व 7 क्रि0ला0ए0 एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा । 
13. मु0अ0सं0 971/19 धारा 147/341/323/504 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 
14. मु0अ0सं0 100/19 धारा 3 यू.पी. गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 
15. मु0अ0सं0 32/2020 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा ।
16. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 307 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
17. मु0अ0सं0 77/2020 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धगर । 
18. मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395/412/420/467/468/471 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 


फरार अभियुक्तगण -
1. इरशाद पुत्र विशार नि0 फैक्ट्री वाली गली एचडीएफसी बैंकके पास सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 
i. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 307 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
ii. मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395/412/420/467/468/471 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
iii. 
2. शिवाशू मिश्रा नि0 दिनेश नगर अन्दू पत्राकर वाली गली थाना एटा कोतवाली नगर एटा  
i. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 307 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
ii. मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395/412/420/467/468/471 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
3. रितिक पुत्र नानक चन्द नि0 262 रेवती कालौनी निकट एचडीएफसी बैंक थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर ( जिसको अभियुक्गण द्वारा गाडी लूटने के बाद छिपाने को देना बताया बरामदगी – 


1. अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी गाडी S CROSS नं0 UP 87L 7402 सम्बन्धित मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर । 
2. अभियुक्त विपिन के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय दो कारतूस जिन्दा एक मोबाईल NEX कम्पनी का ( अपराध में प्रयुक्त ) व एक आधार कार्ड जय बाबू नाम का व एक पैन कार्ड जय बाबू नाम का, एक क्रेडिट कार्ड MI NEXA जय बाबू नाम के व लूट के 700/- रूपये बरामद किये गये । 
3. अभियुक्त ब्रिजेश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक नाल में फसा खोखा कार0 व लूट के 200 रूपये बरामद किये गये है । 
4. अभियुक्त दुष्यन्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कार0 व नाल में फसा एक खोखा कार0 बरामद किये गये है ।  


गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण -


1) प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह
2) उ0नि0 श्री राकेश बाबू 
3) उ0नि0 श्री अखिलेश दीक्षित 
4) उ0नि0 श्री यशपाल 
5) उ0नि0 श्री नीरज सिंह 
6) का0 365 नितिन 
7) का0 2702 सत्यदेव 
8) का0 1936 बिजेन्द्र 
9) का0 1801 नितिन 
10) का0 1107 विनय 
11) का0 1265 विवेक कुमार