हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने नमाजियों को नए साल की पहली जुम्मा पर 5 लाख का दिया तोहफा.

 शुक्रवार की पहली नमाज पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हेलमेट लगाकर आने वाले नमाजियों को मिला.नॉलेज पार्क मस्जिद ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर जिले उत्तर प्रदेश के अंदर हेलमेट मैन अपने कार्य से लोगों के बीच चर्चित हैं भारत में. जो पिछले 5 साल से लोगों से पुरानी पुस्तक के बदले हेलमेट दिया करते थे अब नए साल पर हेलमेट की जगह लोगों को 5 लाख की बीमा राशि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने वाले व्यक्ति को दे रहे हैं. और महिलाओं के लिए दस लाख की राशि है.



आज मस्जिद में बाइक से नमाज के लिए 95% युवा बिना हेलमेट के आए हुए थे, हेलमेट मैन कई बार अलग-अलग धर्म के मंदिर मस्जिद के बाहर हेलमेट बांटते हुए दिखते हैं. जो नए साल पर मस्जिद में नमाज करने आए 14 नमाजियों को 5 लाख का बीमा दिया. जो भविष्य में दुर्घटना होने पर उनके परिवार को आर्थिक कष्ट ना हो उस मां बाप का दर्द बाटेंगे हेलमेट मैन.
हेलमेट मैन के अभियान से आज राहगीर नमाजियों को यह मुहिम उन लोगों के लिए आश्चर्य लग रहा था. लोग जाते हुए सड़क सुरक्षा का फरिश्ता बता रहे थे जो आज हमारे लिए ऐसी तोहफा मिली है नए साल पर जिसे हम जीवन भर भूल नहीं पाएंगे. और आगे हम लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक भी करेंगे ताकि किसी घर का चिराग ना बुझे.
आज के कार्यक्रम में उपस्थित गौरव सिंह. सुधांशु कुमार. अफजल अंसारी, सलाउद्दीन खान.राजू कुमार शुभम सिंह अमित सिंह राणा.