ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण )-ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्रधिकरण का 29 वां स्थापना दिवस विंटर कार्निवाल का समापन समारोह संपन्न हुआ। स्मार्ट सिटी एंड हैप्पी ग्रेटर नोएडा थीम के साथ एक सेमिनार का आयोजन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडीटोरियम में किया गया।
इस मौके पर स्मार्ट सिटी एंड हैप्पी ग्रेटर नोएडा पर चर्चा की गई। ग्रेटर नोएडा शहर के नागरिकों ने भी इस मौके पर कई तरह की समस्याओं से पैनल को रूबरू कराया और कई सुझाव दिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने स्मार्ट सिटी एंड हैप्पी ग्रेटर नोएडा का खाका पेश किया।
क्षेत्रीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने बेहतर और स्मार्ट ग्रेटर नोएडा के लिए सरकार कीउपलब्धियां गिनाई। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने स्थानीय लोगों के रोजगार के मुद्दे को उठाया। जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की जमीन जाने के बाद खेती पर आश्रित गांवों में रहने वाले लुहार, बढाई, कुम्हार व अन्य आश्रित लोग बेरोजगार हुए हैं। इसी प्रकार उद्योग धंधों में काम करने वाले श्रमिक और बच्चों को बेहतर शिक्षा व चिकित्सा उपलब्ध कराना प्राधिकरण का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में अस्पतालों व शिक्षण संस्थानों की भरमार है, लेकिन ये संस्थान गरीब व्यक्तियों की मद्द नही कर पा रहे हैं। जिससे उपयुक्त चिकित्सा न मिलने के कारण अल्प आय वाले लोग समय पूर्व ही बीमारियों से ग्रस्ति हो, मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार सुलभ व सस्ती शिक्षा के अभाव में बेरोजगार हुए गांवों के कुशल कारीगर और खेतिहर मजदूरों के बच्चे, अपने कौशल विकास हेतु संघर्ष कर रहे हैं, जिनकी उन्नति करना भी प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। इस मौके पर विंटर कार्निवाल में हिस्सा लेने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यापालक अधिकारी केके गुप्ता और दीपचंद समेत विभन्नि अधिकारी और विभिन्न संगठनों से लोग उपस्थित रहें।
प्राधिकरण कार्यालय में स्थित सभागार में समापन के उपरान्त स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं के आयोजकों एवं प्रशासन के अधिकारियों, आर.डब्लू.ए., बुद्धजीवियों, इकाईयों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों को उनके सकारात्मक सहयोग एवं सहभगिता हेतु आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि आगामी वर्ष में प्राधिकरण अपने स्थापना दिवस को और भव्य तथा व्यापक तौर पर सभी की सहभागिता के साथ मनायेगा।