ग्रेटर नौएडा (भारत भूषण) मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के सभागार में ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के 29वें स्थापनादिवस29 के अवसर पर आयोजित कियेजाने वाले का र्यक्रमों एवं उनकी रूप-रेखा तथा आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में प्राधिकरण के अधिकारियों तथा ग्रेटर नौएडा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों, संस्थानों, आर.डब्लू.ए स्वयं सेवीसंस्थाओं, कलाकारों एवं बुद्धजीवियों के साथ समीक्षा बैठक कर विस्तृत विचार-विमर्श एवं चर्चा की गयी ।
ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन 28 जनवरी, 1991 को किया गया था।ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण हर वर्ष अपने स्थापना दिवस को एक समारोह के रूप में मनाताआ रहा है। इसवर्ष ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण अपना स्थापना दिवस 29वें स्थापना दिवस दिनांक 28 जनवरी, 2020 को मनायेगा । इस अवसर को यादगार बनाने के लिये प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रयास आरम्भ कर दिये गये हैं।ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारासभी वर्गो की सहभागितासुनिश्चित करते हुये इस बार अपने स्थापना दिवस को भव्य स्तर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है।
ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण अपने 29वें स्थापना दिवस पर दिनांक 24जनवरी, 2020 से 28 जनवरी, 2020 तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस बार ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 19.01.2020 (रविवार) को पहली बार मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।उक्त मैराथन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों हेतु 10 किलोमीटर की दूरी तथा वरिष्ठ नागरिकों हेतु 4 किलोमीटर की दूरी दौड हेतु निर्धारित की जा रही है।उक्त मैराथन प्रतियोगिता में भाग लिये जाने हेतु पंजीकरण तथा अन्य जानकारी हेतु वेवसाईट www.thegnoidamarathon.com पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है । ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 25 एवं 26 जनवरी, 2020 को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भ्ंबांजीवद का आयोजन शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नौएडा में किया जायेगा।इस वर्ष की थी मस्मार्ट सिटी होगी।उक्त प्रतियोगिता में पुरस्कार वितिरित किये जायेंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को रू0 1.00 लाख प्रदान किया जायेगा । ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवसपर मुख्य रूप से सांस्कृतिक र्कायक्रम सुफियाना म्यूजिक का कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारो द्वारा, कवि सम्मेलन, ग्रेटर नौएडा के विभिन्न कालेज, विद्यालयों की विभिन्न प्रतियोगितायें, यूथ फेस्टिवल, आर.डब्लू.द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय विधा रागिनी के कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किये जायेंगे।उक्त के साथ-साथ हैण्डीक्राफ्ट फेयर, फुडफेस्टिवलभी आयोजित किये जायेंगे।