GNIT (IPU) के छात्रों ने लिफ्टिंग व कारगो स्लिंगस बनाने की ली जानकारी

 ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण):-  ग्रेटर नोएडा के मेकैनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा छात्रों को Ferreterro इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक दिन का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इसमें संस्थान के प्रथम व द्वितीय वर्ष के मेकैनिकल विभाग के छात्रों को ले जाया गया।Ferreterro कंपनी लिफ्टिंग व कारगो में प्रयोग में लाने वाली यार्न का उत्पादन करती है।



कंपनी के जनरल मैनेजर श्री लोकेश शर्मा जी ने छात्रों को कंपनी में उपयोग में लायी जा रही तकनीकों व मशीनों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे पॉलिएस्टर के कच्चे माल को विभिन्न मशीनों व तकनीको के द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली रस्सी में बदला जाता है।
उच्च गुणवत्ता की रस्सी या धागा बनाने के लिए धागे की टेनसाइल स्ट्रेंथ बहुत ही जरूरी होती है। इसके लिए विभिन्न मशीनों व तकनीकों का उपयोग करके एवं अलग अलग तापमान पर कच्चे माल की प्रोसेसिंग की जाती है।


इस अवसर पर कंपनी के इंजीनियर ज्ञान सिंहए मेंटेनेंस मैनेजर रवि शर्मा, सीनियर मैनेजर, इंस्ट्रूमेंटेशन व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एवं अखिलेश पंत, प्रोडक्शन सीनियर  मैनेजर ने छात्रों को तीन ग्रुप में बांटकर प्लांट का दौरा करवाया एवं प्लांट में उपयोग में लायी जा रही मशीनों व तकनीकों की जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर मेकैनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नरेन्द्र बंसल वशैलेष सिंह छात्रों के साथ रहे।विभागाध्यक्ष डॉक्टर निधि शर्मा ने कहा कि इस तरह के दौरों से बच्चों की प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ती है। छात्र जो थ्योरी कॉलेज में पढ़ते है उसे कैसे उपयोग में लाया जाता है यह सिर्फ इस तरह के इंडस्ट्रियल विज़िट से ही पता चलता है।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि संस्थान बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है व भविष्य में भी इस तरह के इंडस्ट्रियल विजिट्स का आयोजन करता रहेगा।GNIT के चेयरमैन  बिशन लाल गुप्ता ने कहा संस्थान का प्रमुख उद्देश्य अच्छे इंजीनियर बनाना है जो आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।