गौसेवा से किया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने नए वर्ष का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा)रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने क्लब के सदस्यों के सहयोग से नये वर्ष के पहले दिन जलपुरा स्थित गौशाला में गायों के लिये चारा, दलिया, गुड़ व अन्य समान  भेंट किया।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि जलपुरा स्थित गौशाला में लगभग 650 गौवंश है। गौशाला के संचालक भारत भूषण जी से संपर्क करने पर उन्होंने गौशाला में चारे की कमी व सर्दी को देखते हुए बाजरे व गुड़ की आवश्यकता जाहिर की।



क्लब के सदस्यों ने तुरंत धन एकत्र कर 150 क्विंटल भूसा, 10 क्विंटल बाजरा व 1.5 क्विंटल गुड़ की व्यवस्था करा दी।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के  गवर्नर नॉमनी अशोक अग्रवाल जी के द्वारा सभी सामग्री गौशाला को प्रदान कराई गयी। गौशाला में काम करने वाले श्रमिकों को कम्बल भी भेंट किये गये।
इस अवसर पर राजकुमार भाटी, मनोज गर्ग, मूलचंद शर्मा, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, के के शर्मा, मुकुल गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, बंटी अग्रवाल व गाजियाबाद से सुरेंद्र शर्मा अखिलेन्द्र गर्ग मौजूद रहे।