गौरव चन्देल की पत्नी के जीवनयापन के लिए एक करोड़ और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए नेफोमा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सांसद डा० महेश शर्मा को सौंपा

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा):  गौरव हत्याकांड मैं आज नेफोमा सदस्यों  ने गौरव चंदेल की पत्नी और परिवार के सदस्यों के जीवनयापन के लिए  और बच्चे की पढ़ाई पढ़ाई के लिए जिले के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री डा० महेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें नेफोमा ने मांग की है कि बच्चे की पढ़ाई के खर्च की व्यवस्था की जाए, जिसके लिए सांसद डा० महेश शर्मा ने तुरंत गौर इंटरनेशनल स्कूल जो कि गौरसिटी बिल्डर मनोज गौर का है उनको फोन कर बच्चे की पढ़ाई को फीस फ्री करने के लिए बोल दिया,



नेफोमा ने मांग की कि उनकी पत्नी के लिए मुआवजा एक करोड़ दिया जाए  प्रीति चंदेल को सरकारी नौकरी दी जाए जिसका सांसद ने भरोसा दिया है कि नौकरी की जिम्मेदारी हमारी है, कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है, साथ मे राज्य सभा सांसद सुरेन्द्र नागर व पूर्व फोनरवा के अध्यक्ष एन०पी० सिंह भी मौजूद रहे जैसा कि ज्ञात हो ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की गौर सिटी एक जीसी 5, थाना बिशरख निवासी गौरव चंदेल जो कि 6 जनवरी की रात में अपने गुरुग्राम ऑफिस से वापस ग्रेटर नोएडा वेस्ट आ रहे थे, पत्नी लगभग 10:30 बजे रात में फोन पर बात की जिसमे 5 मिनट में घर पहुच रहा हु कहा गया, 11:00 बजे के आसपास पत्नी द्वारा पुनः मिलाया गया जो कि नहीं मिल रहा था उसके बाद पुलिस में एफआईआर कराई गई नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया है पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई अगर तत्परता दिखाते तो गौरव चंदेल की जान बच सकती थी एक हंसता खेलता हुआ परिवार पुलिस की जरा सी ढिलाई की वजह से बर्बाद हो गया, सुबह 4:00 बजे करीब घर वालों ने ही उनकी डेड बॉडी को स्वयं ढूढा और अस्पताल पहुंचाया, बदमाशों ने गौरव चन्देल की हत्या कर उनकी एसयूवी किया, मोबाईल, लेपटॉप लूट लिया यह घटना नई नही है इससे पहले भी गन पॉइंट पर कार छीनी गई, चोरी की वारदातें अक्सर 5 किलोमीटर के दायरे में हो चुकी है, नेफोमा चोरी, लूट की बढ़ रही वारदातों की शिकायत एसएसपी दो महीने पहले भी की थी अपनी मांग पत्र में निम्नलिखित समस्याओं का जिक्र किया है कि


परिवार के पालन पोषण के लिए एक सदस्य की सरकारी नौकरी लगवाई जाए और उनको एक करोड़ मुआवजा दिया ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में पुलिस पेट्रोलिंग रात में बढ़ाई जाए, पृथला गोल चक्कर से गौर सिटी चौक के बीच में पुलिस पेट्रोलिंग रात में तैयार रहें ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट एक बसता हुआ नया विकसित अपार्टमेंट्स का शहर है जहां आज भी सर्विस रोड टूटी है स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था समुचित नही है जिसकी दर्जनो शिकायत नेफोमा द्वारा प्राधिकरण में दी हुई है नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य आर०के० कुशवाहा, राजीव महुरा, अतुल, लवकेश त्यागी, वैभव झा आदि ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के दर्जनों निवासी उपस्थित रहे ।