गौतबुद्धनगर : जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए बुधवार को दुर्गेश सिंह तहसीलदार जेवर, बालेन्दु भूषण वर्मा नायब तहसीलदार जेवर ने नोएडा ओथरिटी के अधिकारियों को तीन ग्रामों की 38.27 हेक्टेयर भूमि का कब्जा यमुना प्राधिकरण को सौंपा। जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेवर से आच्छादित ग्राम किशोरपुर की 21 हैक्टेयर भूमि, ग्राम बनवारीवास की 0.2775 हेक्टेयर भूमि, ग्राम रन्हेरा की 17 हेक्टेयर भूमि कुल 38.2775 है।भूमि के ऐसे काश्तकार जिनके द्वारा अपनी भूमि का मुआवजा प्राप्त नही किया गया, जिनकी अधिनिर्णित प्रतिकर की धनराशि भूमि अर्जन अधिनियम की धारा 76/77 के अन्तर्गत भूमि अर्जन एवं पुनर्वासन ओर पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण के जनपद कोषागार में संचालित लेखाशीर्षक/ नॉन पीएलए खाते में जमा करायी जा चुकी है। इन काश्तकारों की भूमि का प्रशासन द्वारा नोडल ऐजन्सी यमुना प्राधिकरण को कब्जे में दिया गया।
एयरपोर्ट के लिए 38.27 हेक्टेयर भूमि का कब्जा कर प्रशासन ने यमुना प्राधिकरण को सौंपी