एसडीएम सदर के नेतृत्व मे तहसील सदर की वसूली की बड़ी कार्यवाही, 1 करोड़ 8 लाख  रूपये की राजस्व वसूली की गई सुनिश्चित

 गौतमबुद्दनगर : जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा बुधवार को चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत 1 करोड़ 8 लाख 41 हजार 312 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। वसूली अभियान के अंतर्गत मैसर्स जय कृष्णा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा से रेरा के 50 लाख रुपये



मैसर्स इम्पीरिया स्ट्रेक्टर मिराज प्राइवेट लिमिटेड यमुना एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा से रेरा के 17 लाख 43 हजार 300 रुपये, मैसर्स पीएमई पावर साल्यूशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड साईट सी ग्रेटर नोएडा से लेबर कोर्ट के 23 लाख 56 हजार 614 रुपये, मैसर्स वर्धमान स्टेट एण्ड डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा से रेरा के 17 लाख 41 हजार 398 रुपये की वसूल किए गये, कुल 10841312 रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई।उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।