एक माह के भीतर समस्त अधिकारियों को अपनी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाकर सरकारी कार्यक्रमों का जनता तक लाभ पहुंचाने के दिये निर्देश

 गौतमबुद्धनगर : जिला अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा जिला पोषण समिति की मासिक बैठक में कार्यक्रम विभाग के द्वारा संचालित किए जा रहे पोषण से संबंधित कार्यक्रमों की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए पाया कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने कार्यों में विशेष सूची नहीं ली जा रही है, जिसके फल स्वरुप शासन द्वारा संचालित पोषण कार्यक्रमों का भरपूर लाभ जनता को प्राप्त नहीं हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दो टूक कहा है कि 1 माह के अंतर्गत सभी अधिकारी गण अपने अपने कार्यों में गुणात्मक सुधार लाकर पोषण से संबंधित सभी कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।



उन्होंने पोषण से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में मानकों के अनुसार पुष्टाहार प्राप्त नहीं हो रहा है, जिसके कारण सभी पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को पुष्टाहार नहीं मिल रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस संबंध में जिला अधिकारी को कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाई और ना ही उनके द्वारा शासन को इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से पत्राचार ही किया गया है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर  एनआरसी में बच्चे भी मानकों के अनुरूप नहीं पहुंच रहे हैं और सभी बच्चों को पुष्टाहार कम प्राप्त होने के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों को पुष्टाहार प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को जांच करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि विभागीय अधिकारियों के कार्यों में सुधार नहीं लाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ताकि पोषाहार से संबंधित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पात्र लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस अवसर पर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में पुष्टाहार प्राप्त होने पर उसके संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी पात्र बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं अपना-अपना पुष्टाहार प्राप्त कर सकें। इसी प्रकार उन्होंने शासन के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किए जाने वाले पोषण मेलों का भी व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ताकि जनपद के सभी बच्चों को हष्ट पुष्ट बनाया जा सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के द्वारा तथा सीडीपीओ के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।