डा. महेश शर्मा, सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने “Your Pocket Planner for Pregnancy” पुस्तक का विमोचन किया

डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने कैलाश सभागार में डा. सुजाता भट्ट द्वारा लिखी गयी पुस्तक “Your Pocket Planner for Pregnancy” का विमोचन किया। इस अवसर पर डा. महेश शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक जो कि नवीनतम चिकित्सकीय प्रणाली पर आधारित है जो कि सभी गर्भवती महिलाओं के आत्मविश्वास को जगाने के लिये ''मील का पत्थर साबित'' होगी। 


डा. उमा शर्मा, अध्यक्षा, कैलाश अस्पताल समूह ने भी डा. सुजाता भट्ट को पुस्तक लिखने पर बधाई दी एवं चिकित्सा जगत में गर्भधारण एवं गर्भावस्था के क्षेत्र में अत्यंत प्रगति करने के पश्चात् भी नवदंपति गर्भावस्था के तीसरे महीने के बाद ही परामर्श के लिये आते है, वो भी घर के बडे़ बुजुर्गो के कहने के अनुसार। तब तक काफी महत्वपूर्ण जानकारी को जानने समझने के लिये काफी देर हो चुकी होती है, जो होने वाले बच्चे और गर्भवती महिला दोनांे के स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसान हो सकता है। इस किताब के पढ़ने से परिवार के हर वर्ग विशेषकर गर्भवती महिलाओं के सवालांे के जबाब सरल ढंग से मिल पायेंगे। 



इस अवसर पर डा. सुजाता भट्ट ने कहा कि उनके कई दशकों के अनुभव में एक प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में गर्भवती स्त्रियों के कई कठिन परिस्थितियों एवं चिंताजनक सवालों का सामना करना पडा है। इस तरह की परिस्थितियां बार-बार किसी न किसी रूप में आती रहती है। इस पुस्तक का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भावस्था एक सुखद और खुषनुमा अनुभव होना चाहिये। अवसर पर डा. सुजाता भट्ट ने कहा कि यह संक्षिप्त और स्पष्ट छोटी सी पुस्तक कदम दर कदम पर सलाह उपलब्ध कराती है। इस पुस्तक के एक भाग में सवाल- जबाब शैली में जानकारी को शामिल किया गया है जो कि अक्सर गर्भावस्था के दौरान लोगों के मन में उत्पन्न होते है। घरेलू और नौकरीशुदा महिलायें और उनके जीवनसाथी सबको इस पुस्तक कोे पढने से काफी लाभ होगा व जानकारी मिलेगी। 


पुस्तक विमोचन के दौरान कैलाश अस्पताल के अध्यक्ष आर.एन. शर्मा, डा. रितु वोहरा (ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर), डा. पी.एच. मिश्रा (ग्रुप सी.ई.ओ), व समस्त प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं स्टाफ उपस्थित रहें।