गौतमबुद्धनगर 13 जनवरी 2020 उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 23 दिसंबर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त, मेरठ मंडल मेरठ को पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे से कलक्ट्रेट सभाकक्ष, सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में आयोजित बैठक में पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कोई सुझाव अथवा शिकायत है तो वह उक्त बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी शिकायत/सुझाव दर्ज करा सकते हैं/ आयुक्त, मेरठ मंडल मेरठ/रोल प्रेक्षक मोबाइल नंबर 9454417504 है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त रोल/प्रेक्षक नियुक्त, कराएं पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कोई सुझाव अथवा शिकायत दर्ज।