बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  योजना अंतर्गत कन्या जन्म उत्सव मनाया गया।

दिनांक 2 जनवरी 2020 को नोएडा सेक्टर 30 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में नव वर्ष के मौके पर जन्मी बालिकाओं के जन्म पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  योजना अंतर्गत कन्या जन्म उत्सव मनाया गया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम जी के कर कमलों द्वारा नवजात बच्चियों को बेबी किट भेंट दिया गया तथा उनके अभिभावकों को बधाई पत्र व मिठाई देकर सम्मानित किया गया।



श्रीमती विमला बाथम ने   कहा कि आज का कार्यक्रम बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक  बदलाव लाने का है। बेटी के जन्म पर भी खुशियां मनाई जानी चाहिए,  आज की है बेटियां देश का भविष्य है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी द्वारा अवगत कराया गया थी कार्यक्रम में 14 बच्चियों व उनके अभिभावक को सम्मानित किया गया साथ ही सभी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा गया ।मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती वंदना शर्मा  ने भी सभी अभिभावकों को बधाई दिया।