बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 20 जनवरी से जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

 गौतमबुद्धनगर: दिनांक 24 जनवरी 2020 को महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर 44 नोएडा में उत्तर प्रदेश दिवस 2020  का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान में माननीय सांसद सुरेंद्र नागर, माननीय विधायक जेवर ठाकुर धीरेंद्र सिंह, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, और अन्य अधिकारियों और सम्मानित नागरिकों ने हस्ताक्षर कर लोगों को बालिकाओं के संबंध में जागरूक किया।