नोएडा ( भारत भूषण): 15 जनवरी २०२० को बरोला नोएडा मार्केट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन मैं तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या, तथा बच्चो को अच्छे संस्कार देने के विषय में बताया तथा समाज में महिलाओ के साथ हो रहे अपराधो के विषय में चर्चा की गई तथा बताया कि समाज में व्याप्त अपराधो में कमी के लिये प्रत्येक वर्ग को अपने कर्तव्यो के प्रति जागरूक होना होगा तथा अपने बच्चो में अच्छे संस्कार देने होंगे तथा अपने बच्चो से इस विषय पर चर्चा भी करनी होगी जिससे बच्चो को अच्छे व गलत फर्क मालूम हो इस कै साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत , मीडिशन आदि संबंध में विस्तार से योजनाओं के संबंध में बताया गया
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा, सुजाता , इरम जैदी , रचना गुप्ता , एवं स्थानीय सेक्टर निवासी उपस्थित हुए ।उक्त कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।