ग्रेटर नौएडा( फेसवार्ता भारत भूषण): ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अभियन्त्रण विभाग द्वारा देखे जा रहे परियोजना व अर्बन सर्विसेस विभाग के कार्यो के सम्पादन करने के तरीकों की विस्तृत समीक्षा की गयी । उक्त समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पूर्व में गठित वर्क सर्किलों का क्षेत्र एक साथ संगठित न होकर वर्क सर्किलों का कार्य क्षेत्र अलग-अलग विघटित रूप में फैला हुआ है, जिससे विकास/अनुरक्षण कार्य सम्पादित कराने में परेशानी होती है एवं अनावश्यक विलम्ब भी हो रहा था। इससे सम्बन्धित स्टाफ की कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही थी।
अतः इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु वर्क सर्किलों के कार्यक्षेत्र को पुर्नगठित करते हुये एक क्षेत्र में संगठित कर दिया गया है। जिससे कि अभियन्त्रण विभाग के विकास/अनुरक्षण कार्यो को सुगमता, त्वरित गति एवं निर्धारित समयावधि में कार्यकुशलता के साथ सम्पादित कराने में सहायक सिद्ध होगा। जिससे अभियन्त्रण विभाग की कार्यक्षमता में बृद्धि होगी तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य प्राप्त किये जा सकेंगे। यह नई कार्य व्यवस्थाGood Governance की परिचायक होगी। उक्त नई व्यवस्था के अनुरूप वर्क सर्किल- सीवर विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाते हुये ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में सीवर की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के विशेष प्रयास आरम्भ कर दिये गये हैं। बदली हुयी नई व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम आने आरम्भ हो गये हैं।
उक्त के क्रम में परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-सीवर के अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में सीवर की समस्याओं को देखते हुए पिछले 10 से 12 दिनों में 3 स्थानों पर मेनहोल के प्लग तोडकर सीवर लाइन को सुचारू रूप से क्रियाशील किया गया हैः-
1. सैक्टर ओमीक्रोन-2, 3 तथा सैक्टर-म्यू, म्यू-1 के मध्य मुख्य सीवर लाइन जिससे इन चारों सैक्टरों से उत्सर्जित होने वाले सीवर को एस0टी0पी0 तक पहुचाया जाना था। इस गोलचक्कर में बने मेनहाॅल में पूर्व में किसी अज्ञात द्वारा रोडी से भरी हुई गाडी खाली कर दी गई जिस कारण मेनहाॅल पूरी तरह गिट्टी से भर जाने के कारण लाइन लगभग 10 वर्षों से रूकी पडी थी। सीवर विभाग द्वारा इस लाइन में दिनांक 08.01.2020 से14.01.2020 तक सफाई कराई गई तथा सफाई उपरान्त मेनहाॅल का प्लग तोडा गया। प्लग के टूटते ही सीवर लाइन चालू हो गई तथा सैक्टर ओमीक्रोन-2 व 3 से आने वाला सीवर बिना किसी रूकावट के आगे एस0टी0पी0 की तरफ जा रहा है।2. सैक्टर ओमेगा-1 की सोसाइटी इन्जीनियर्स पार्क की समस्याए आने के उपरान्त गहन स्थल निरीक्षण किया गया, तथा दिनांक 15.01.2020 से 16.01.2020 तक कार्य करके इस सोसाइटी की सीवर लाइन को सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त लाइन पर कभी कार्य सम्पादित नही कराया गया जबकि सोसायटी काफी वर्षों से स्थापित है तथा सोसायटी का सीवेज नाली में जोडा हुआ था। सीवर विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सोसायटी की सीवर समस्या के निराकरण सीवर विभाग द्वारा कराये जाने केे उपरान्त इस सोसाइटी में भविष्य में सीवर की समस्या आने की सम्भावना भी समाप्त हो गई है।
3. सैक्टर ईकोटैक-2 की मुख्य लाइन में मेनहाॅल का प्लग तोडा गया जिसके उपरान्त एस0टी0पी0 तक चहुचने वाले सीवर की मात्रा में बढोत्तरी हुई है तथा अधिकांश समस्याओं का निराकरण हो गया है।
सीवर विभाग द्वारा बताया गया कि सीवर जाम होने की अधिकांश समस्याओं का मुख्य कारण सोसाइटियों तथा घरों में प्रयोग होने वाले Solid Waste सब्जियां, डायपर्स तथा सैनेटरी पैड आदि को सीवर लाइन में प्रवाहित किया जाना है।
ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध करता है कि घरों में प्रयोग होने वाले Solid Waste सब्जियां, डायपर्स तथा सैनेटरी पैड आदि को सीवर लाइन में प्रवाहित न करें, उनको निर्धारित स्थान/डस्टबिन में ही डालें तथा अपने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना अहम योगदान देना चाहें।