आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय इवेंट को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह ने अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में की बैठक

 गौतमबुद्धनगर  ( भारत भूषण):आगामी 2 मार्च से 8 मार्च तक इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले 36th International Geological Congress का आयोजन जनपद में सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है।



समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाकर अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से कुशल एवं मानकों के अनुरूप संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 5000 से 6000 तक डेलिगेट्स के भाग लेने की संभावना है तथा लगभग 2,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के डेलिगेट्स इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आने वाले सभी डेलिगेट्स के रुकने की संपूर्ण व्यवस्था, उनके आने-जाने की व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाएं विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य योजना बनाकर समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि महत्वपूर्ण इवेंट जनपद में सकुशल संपन्न हो सके। इस अवसर पर डीसीपी पुलिस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण, भारत सरकार के अधिकारियों एवं कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।