गौतमबुद्धनगर : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना का जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण निरंतर रूप से एक्शन में है और विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत शासन स्तर से जारी की गई पोर्टेबिलिटी योजना के अंतर्गत अब कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है। इसके संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रंखला में आज नगर पंचायत जेवर के अंतर्गत व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए कार्ड धारकों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण निरंतर रूप से एक्शन में