20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का होगा आयोजन

 गौतमबुद्धनगर  : शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 20 जनवरी से आगामी 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जाने के संबंध में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रमों को बहुत ही दृढ़ता एवं उत्साह के साथ मनाये जाने के निर्देश दिए हैं



ताकि बालिकाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने के संबंध में सरकारी योजनाओं का उन्हें भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 20 जनवरी को सभी विद्यालयों में शपथ का कार्यक्रम आयोजित कराया गया है। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम भी विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत 21 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय एवं समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में छात्राओं की रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक परिवहन के साधन जैसे बसों एवं अन्य वाहनों पर स्टीकर लगाने की कार्यवाही जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। 22 जनवरी को राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 जनवरी को जनपद के सभी ग्रामों में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन करते हुए इस संबंध में प्रकाश डाला जाएगा। 24 जनवरी को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम की पंचायतों में 1 जनवरी से 20 जनवरी तक जन्मी बालिकाओं हेतु कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ ही बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समस्त विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। 25 जनवरी को नेम प्लेट अभियान संचालित किया जाएगा। 26 जनवरी को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिकाओं की आयोजित कराई जाएगी ताकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जनपद में जन जन तक पहुंच सके। जिला अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों को बहुत ही उत्साह के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं ताकि बालिका समृद्धि के लिए संचालित की जा रही सभी योजनाओं का जनपद की बालिकाओं का लाभ प्राप्त हो सके। आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए एनके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद जिला, प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।