20 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है।

 गौतमबुद्धनगर  शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 20 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है।



 बीएन सिंह जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के मार्ग निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली , सार्वजनिक वाहनों एवं स्थलों पर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टीकर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।इसी क्रम में जेवर क्षेत्र में नगर पंचायत परिषद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील क्षेत्र, बस स्टैंड आदि स्थानों पर स्टीकर लगाकर और लोगों को योजना के बारे में अवगत कराकर जागरूक किया गया। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन आगामी 26 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।