13 लाख के क्रिटिकल गैप मद से कराए गए सुदृढ़ीकरण कार्य का किया उद्घाटन

 ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज सुबह 10:00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्थल निरीक्षण किया गया।



यहां पर उन्होंने क्रटीकल गैप मद से कराए गए 13 लाख के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। कार्यालय के परिसर की सुंदरता एवं कार्यालय का भ्रमण करते हुए समस्त समस्त कक्षों में व्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के प्रयास की मौके पर ही भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण भी बेसिक शिक्षा कार्यालय में पहुंचकर उनके द्वारा कराए गए कार्यों का अवलोकन अवश्य करें एवं अपने कार्यालयों को भी इसी प्रकार सुंदर एवं व्यवस्थित करने की कार्रवाई सभी विभागीय अधिकारी करें ताकि जनपद में एक अच्छा संदेश सरकारी कार्यालयों के संबंध में जन जन तक पहुंच सके। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान प्रथम चरण में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के परिसर में घूम कर गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा कार्यालय के समस्त कक्षों में पहुंचकर गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद एवं उनके कार्यालय स्टाफ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। ज्ञातव्य हो कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की क्रिटिकल गैप मद के माध्यम से 13 लाख रुपए का व्यय किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय कक्ष भी देखकर जिलाधिकारी प्रसन्न हुए और सभी अधिकारियों के इसी तर्ज पर कार्यालय कक्ष विकसित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए हैं। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन भी उपस्थित थे। उन्हें भी कलेक्ट्रेट परिसर को इसी तर्ज पर सौंदर्य करण करने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यहां पर उन्होंने क्रिटिकल गैप से 7 लाख की धनराशि जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराने के निर्देश डीएसटीओ को दिए हैं और इसी तर्ज पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।