विकास कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह गंभीर

गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी  बीएन सिंह ने सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं तथा सोशल सेक्टर के कार्यक्रमों का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विगत दिवस देर शाम अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में विकास से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उन्हें स्पष्ट किया है कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा विकास कार्यक्रमों को और अधिक गतिशीलता के साथ संचालित किया जाए ताकि ग्रामीण स्तर पर जनमानस को विकास कार्यक्रमों एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं का भरपूर लाभ सरकार की मंशा के अनुरूप प्राप्त हो सके।



जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल सेक्टर की अनेकों योजनाएं जन सामान्य के आर्थिक विकास के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिक आसानी के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ अर्जन कर सकें। उन्होंने विभिन्न पेंशन योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यापक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सोशल सेक्टर की योजनाओं का पात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि ग्राउंड स्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। इसी प्रकार उन्होंने जिला प्रोबेशन  अधिकारी को कड़े निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्रगति बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार करें और पात्र बालिकाओं को इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पात्र लाभार्थियों की खोज करते हुए इस योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित की जा रही योजनाओं का किसानों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि सभी किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें। जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय अवधि के भीतर अपनी योजनाओं को पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर उसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अतः सभी कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम बीएन सिंह ने आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं अतः सभी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी चिकित्सक निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को यह भी कड़े निर्देश दिए हैं कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर वर्तमान सरकार बहुत ही गंभीर हैं। अतः आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा आदि माध्यमों से जो जनता की शिकायत एवं समस्याएं प्राप्त हो रही हैं सभी अधिकारियों के द्वारा उनके निस्तारण में गंभीरता दिखाते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता परक रुप से उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर*