वैगन आर कार और ट्रैक्टर में टक्कर ट्रैक्टर चालक फरार

ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण शर्मा): थाना साइट 5 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतन के पास एक वैगन आर कार व एक ट्रैक्टर का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वैगन आर सवार नरेश पुत्र गजबी उम्र करीब 38 वर्ष   अंजू उम्र करीब 12 वर्ष पुत्री  नरेश, दीप्ति उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री नरेश निवासी ग्राम मारकपुर थाना सूरजपुर जिला गौतम बुद्ध नगर तथा राजू गौतम उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम खिंदौड़ा थाना बागपत जिला बागपत घायल हो गए हैं।



जिन्हें तत्काल राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कासना (GIMS) अस्पताल में उपचार हेतु पुलिस द्वारा लाया गया जिनका उपचार चल रहा है सभी खतरे से बाहर हैं।कार चला रहे नरेश गंभीर रूप से घायल हैं ।परिवारीजन को सूचना दी गयी है वह अस्पताल आ गए हैं। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मय ट्राली को छोड़कर फरार हो गया है, ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है । घायल वैगन आर कार सवार सूरजपुर से ग्राम भोपत जिला बुलंदशहर जा रहे थे तथा ट्रैक्टर खेरली की ओर से कासना की ओर जा रही थी आमने सामने से एक्सीडेंट हुआ है।पुलिस बल मौके पर है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।