उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लाभार्थ संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारी गण एक्शन में

 गौतमबुद्धनगर  निरंतर रूप से शिविर आयोजित करते हुए विभिन्न योजनाओं का पहुंचा रहे हैं लाभ श्रमिकों को सरकार  की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजित किया गया।



आयोजित शिविर में श्रमिकों को पंजीकरण कराने की सुविधा कराई गई। उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को जागरूक भी किया गया है। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश एवं उप श्रमायुक्त के आदेशानुसार दिनांक 27/12/2019 को  नोयडा सेक्टर 79 में  निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों का बीओसीडब्लू में कैम्प लगाकर पंजियन कराया गया तथा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के बारे मे जानकारी विस्तार परक रूप से उपलब्ध कराई गई। पंजियन कैम्प में  श्रमिकों का पंजियन भी कराया गया है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का आसानी के साथ लाभ उपलब्ध हो सके। सीएससी के माध्यम से आयोजित कैम्प मे वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा० संजय कुमार लाल, सुरेन्द्र, राकेश एवं बाबू नरेश , सीएससी  रहे। पंजियन कैम्प सुबह 10.30 बजे से शुरु हुआ।    कैम्प स्थल पर सहायक श्रमायुक्त  प्रभाकर मिश्र भी उपस्थित रहे । उन्होने बहुत विस्तार से योजना की जानकारी  श्रमिकों को बतलाई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी श्रमिकों का आह्वान करते हुए कहा कि भवन निर्माण से संबंधित सभी श्रमिक अपना पंजीकरण आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करने के उपरांत उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए इसमें अधिकतम पंजीकरण कराने का भी आह्वान किया गया है ताकि सरकार की योजनाओं का अधिकतम श्रमिक सरलता के साथ लाभ उठा सकें।