थाना फेज 2 पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द

नोएडा: थाना  फेज2  दिनांक को थाना फेज 2 पर अपनी पुत्री राधिका उम्र 23 वर्ष के अपहरण के संबंध में श्री प्रदीप आनंद निवासी केन्दीय विहार , फेज 2 नोएडा के द्वारा मु अ सँ-1095 /19 धारा 366 IPC दर्ज कराया था।जिसमे   उनके द्वारा अभिषेक शर्मा निवासी मेरठ के विरुद्ध आरोप लगाए थे ।



इसकी विवेचना उ0 नि0 प्रशांत कुमार को सुपुर्द की गई थी । विवेचना के दौरान यह बात प्रकाश में आई की अपहृता स्वयं ही अपने  घर से गई थी  जिसे आज विवेचक द्वारा सेक्टर 37 नोएडा  में लड़की के चाचा के यहां से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । 


 अपहृता की सकुशल बरामदगी पर परिजनों के द्वारा पुलिस की सराहना की गई व धन्यवाद किया गया ।