गौतमबुद्धनगर : श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजित किया गया। विगत दिवस शनिवार को प्रातः ११ बजे से ग्राम सुतियाना कुलेसरा में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व लघु व्यापारी पेंशन योजना तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु कैम्प लगाया गया।
इस कैम्प में एम.एल. पाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी , सीएससी टीम के सदस्य, प्रभाकर मिश्र सहायक श्रमायुक्त उपस्थित रहे। सहायक श्रमायुक्त द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी श्रमिकों को दी गई तथा श्रमिकों से अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आह्वान किया गया। आयोजित शिविर में 18 श्रमिकों के द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है। ज्ञातव्य हो कि भवन निर्माण से संबंधित श्रमिकों को पंजीकरण कराने के उपरांत ही सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस बैठक और कैम्प का आयोजन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मन्त्री सुरेन्द्रपाल प्रजापति, जिलाध्यक्ष सतपाल कश्यप व एस पी सिंह जिला कार्यालय अध्यक्ष के सहयोग से किया गया।