स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर बैंकर्स रणनीति करे तैयार पात्र लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ऋण करायें उपलब्ध।

गौतमबुद्धनगर (भारत भूषण शर्मा): 30 दिसम्बर 2019:जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र लाभर्थियों तक पहुचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी व बैंकर्स के द्वारा अपनी कार्ययोजना तैयार करते हुये समस्त संचालित योजनाआंे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये पात्र लाभार्थियों को योजनाआंे का लाभ उपलब्ध कराया जायें, ताकि शासन की मंशा को पूर्ण रूप दिया जा सकें।



जिलाधिकारी ने बैठक करते हुये कहा कि जनपद में कार्यरत बैंको द्वारा त्रिमासिक रूप से एल0बी0एस0 डाटा अग्रणी जिला कार्यालय को समय सीमा के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुये उपलब्ध करायें ताकि जनपद का डाटा निर्धारित समय पर सरकार और एसएलबीसी को उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुये यह भी कहा कि सभी संचालित योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पंेशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि योजनाओं का लाभ जनपद के किसानों व आमजनों तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा सकें।*
*उन्होंने जिला अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश देते हुये कहा कि बैंको से सम्बन्धित आईजीआरएस शिकायत जो बंैको को भेंजी जाती है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अनुसार करा दिया जायें, ताकि शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में ना आ सकें और जनपद की रैकिंग पर विपरीत प्रभाव न पडें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को आधार सैन्टर संचालन करने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा आधार सैन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित करायें जायंे, ताकि जो किसान व आमजन आधार कार्ड न होने के कारण संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर पाते वह भी अपना आधार कार्ड बनवाकर संचालित योजना का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर बैंको एवं एटीएम की सुरक्षा को लेकर गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स से आगामी 10 जनवरी तक बैंको एवं एटीएम की सुरक्षा के सम्बन्ध मंे आरबीआई एवं इण्टरनल बैंक की गाइडलाईन का पालन सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध मंे प्रमाण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा के सम्बन्ध में आरबीआई की गाइडलाईन के विशेष बिन्दुओं पर सभी बैंकर्स को जानकारी उपलब्ध करायी तथा उनका अनुपालन करने के लिए भी इंगित किया गया, ताकि बैंक सम्बन्धी अपराधिक घटनाआंे पर अंकुश लगाया जा सके।इस महत्वपूर्ण बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला लीड बैंक प्रबन्धक वेदरतन, उप कृषि निदेशक डाॅ ए0एन0 मिश्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी तन्नवी शर्मा तथा बैंकर्स के द्वारा भाग लिया गया।