शातिर मोबाइल लूटेरा गिरफ्तार

नोएडा: दिनांक 21.12.2019 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मेट्रो स्टेशन सेक्टर 59 नोएडा से एक शातिर मोबाइल लूटेरा रवि पुत्र छोटे निवासी गांव सिंह नगला थाना सासनी जिला हाथरस हाल पता बहरामपुर 25 फुटा रोड हिन्डन नदी सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा  गौतमबुद्धनगर  को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद लूट का मोबाइल ओप्पो ए 5 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल डिसकवर नं0 यूपी 20 एम 3690 बरामद की गयी। बरामदा मोबाइल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1435/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है तथा उक्त बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध में  थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1437/19  धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का मोबाइल लूटेरा है जो एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना कारित करता है । 



*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
रवि पुत्र छोटे निवासी गांव सिंह नगला थाना सासनी जिला हाथरस हाल पता बहरामपुर 25 फुटा रोड हिन्डन नदी सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा  जीबीएन 


*बरामदगी का विवरणः-*
1.एक अदद मोबाइल ओप्पो ए 5(सम्बन्धित मु0अ0सं0 1435/19 धारा 392 भादवि)
2.घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल डिसकवर नं0 यूपी 20 एम 3690 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 1437/19  धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी)


*आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
1.मु0अ0सं0 1001/17 धारा 379 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 1280/17 धारा 379 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 1367/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर