शांति सद्भाव बनाये रखने में सहयोग करने वाले मस्जिदों के  इमामों को फूल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया

नोएडा: नमाज़ियों व आम जनता से आपस में  अमनो-आमान, भाईचारा व सदभाव कायम रखने की अपील करने व इस आशय के  वीडियो डालकर  पुलिस को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने पर थाना एक्सप्रेस वे, नोएडा में स्थित छपरौली मस्जिद, सेक्टर 168 नोएडा के इमाम 



जियाउद्दीन साहब रायपुर मस्जिद, सेक्टर 126 नोएडा के इमाम मुकीम साहब, असगरपुर मस्जिद, सेक्टर 127 नोएडा के इमाम दिलशाद साहब को प्रभारी निरीक्षक थाना एक्सप्रेसवे भुवनेश कुमार व थाना पुलिस द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर इनका आभार व्यक्त किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।