सेक्टर पी -3 में अपर ज़िला जज चयनित होंने पर आर डब्लू ऐ द्वारा हुआ स्वागत

ग्रेटर नोएडा : दिनांक 29/12/2019 को समय 11 am A-139 Sector P -3 Gr Noida में ईश्वर नागर के H J S (अपर ज़िला जज ) के पद पर चयन होने पर स्वागत किया गया सेक्टर पी -3 की आर डब्लू ऐ के सभी पदाधिकारी व निवासियों ने बुके व फूल मालाओं स्वागत किया



परिवार सहित पधारकर सभी ने स्वागत कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी कार्यक्रम के आयोजक धर्मबीर बंसल उपाध्यक्ष आर डब्लू ए पी॰ -3 के अलावा बार एसो के पूर्व अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एड आर डब्लू ऐ पूर्व अध्यक्ष  ओमकार भाटी ,मेजर भाटी रोहित भाटी सतबीर बंसल ,परितोष भाटी एड ,भौपल ललित मावी बिट्टू शर्मा संतराम भाटी एड सुनीलबंसल एड विक्रम भाटी संदीप कसना एड सुखबीर बंसल शिव भाटी आदि लोग उपस्थित थे