सेक्टर 104 के निवासियों ने  आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को बताई समस्याएं

नोएडा(बी पी सूर्यवंशी ) नोएडा  के सैक्टर 104 के सफायर टॉवर टू में हाजीपुर विलेज व अन्य दर्जनों टावर के लोगो ने  नोएडा में आप की बढ़ती गतिविधियों व दिल्ली सरकार से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी को आमंत्रित किया व अपनी क्षेत्रीय समस्याओं से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया 



     सेक्टर 104 के सफायर टावर पहुँचने पर स्थानीय निवासियों ने आप के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन व अन्य पदाधिकारियों को फूल -मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा काफी संख्या में लोग पार्टी में  शामिल हुए व सदस्यता फार्म भरा व लोगो ने आप पदाधिकारियों को बताया कि सड़के नही बनी हुई है मच्छरों के प्रकोप है  तथा प्राधिकरण ने स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ो रूपये बहा दिए लेकिन हमारे क्षेत्र में हम लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है
    भूपेंद्र जादौन ने यहाँ पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सारी समस्याएं जायज है आप पार्टी इन सारी समस्याओं के मुद्दे को लेकर शीघ्र ही प्राधिकरण अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निबटारा कराने का प्रयास करेगी और यदि इससे भी बात नही बनी तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी


 जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुडडू यादव , विक्की पंडित,दर्शन लाल शर्मा,गौरव,निखिल वर्मापौल लखन,ओम प्रकाश तिवारी,सुभाष भगत,पूजा पांडेय,गीता शर्मा,सोनिया शर्मा,प्रीति सूद,विजय रानी,
जोबिन,अनीश,अमित गुप्ता,
लिपि जैनी,शिनू गुप्ता,खान जी आदि उपस्थित रहे