सीटू ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए पूनम देवी को जिला उपाध्यक्ष और विनोद कुमार को जिला सचिव के पद की दी जिम्मेदारी

नोएडा, सी आई टी यू जिला कमेटी गौतम बुध नगर की अहम बैठक रविवार 22 दिसंबर 2019 को जिला कार्यालय सेक्टर 8 नोएडा पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव राम सागर ने 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा रिपोर्ट रखी और हड़ताल को जिले में सफल बनाने के लिए योजना व रूपरेखा रखी साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए जिला कमेटी में फेरबदल/ विस्तार का प्रस्ताव रखते हुए असंगठित क्षेत्र रेहड़ी पटरी से पूनम देवी को जिला उपाध्यक्ष और ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता विनोद कुमार को जिला सचिव के पद पर लिए जाने का प्रस्ताव रखा विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से जिला कमेटी में प्रस्ताव पास हुआ। सीटू जिला कमेटी ने दोनों नेताओं से उम्मीद जाहिर किया कि वे संगठन का काम जिम्मेदारी के साथ करेंगे, सीटू जिला कमेटी में शामिल किए गए पूनम देवी और विनोद कुमार ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और मजदूरों की सेवा और उनके हक अधिकार की हिफाजत के लिए जी जान लगा देंगे।


बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आव्हान पर 23 दिसंबर 2019 को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन का समर्थन करने का निर्णय लिया और कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील किया।
बैठक के बाद सीटू जिला कमेटी ने संगठन के काम को गति देने के लिए गांव बिशनपुरा सेक्टर 58 नोएडा पर एक और क्षेत्रीय कार्यालय खोला जिसका उद्घाटन सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र गौड़ ने किया उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सीटू का फेस थ्री नोएडा में कार्यालय खुलने से सेक्टर 57, 58, 59, 60, 62, 63, 64, 65,66,67 आदि सेक्टरों के मजदूरों को लाभ मिलेगा और सीटू पूरी ताकत से मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगी साथ ही उन्होंने देश के मौजूदा हालात और मजदूरों पर बढ़ते उत्पीड़न के खिलाफ वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों/ समस्याओं को लेकर 8 जनवरी 2020 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को नोएडा गौतम बुध नगर में सफल बनाने की अपील किया।
इस अवसर पर सीटू नेता भरत डेंजर, मदन प्रसाद, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, मुकेश राघव, पूनम देवी, लता सिंह, हुकम सिंह, राजकरण, पिंकी, शिवजी, मंजू राय, रामदीन, धर्मेंद्र गौतम, , गुड्डू मिस्त्री आदि ने संबोधित किया।