सराय कॉलोनी सेक्टर 100 की पुरानी आबादी की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एसीईओ प्रवीण मिश्र से मिला।

नोएडा: सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने रोड निकालने के बदले में शिफ्टिंग में दूसरी जमीन देने की मांग की साथ ही पांच एक कि कमेटी के तहत समस्या के समाधान की बात कही। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्राधिकरण की दोषपूर्ण नीति के कारण आज किसान अपने ही मकानों को बचाने के लिए बेहद परेशान है। राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 2002 में आबादी दर्ज होने के बावजूद भी किसान के लिए हर पल दहसत भर रहता है कि कब आकर प्राधिकरण हमारे आशियाने को उजाड़ दे। एसीईओ प्रवीण मिश्र ने सारी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक सोच के साथ समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए दो दिन का वक्त मांगा । अधिकारियों में वार्ता के दौरान ओएसडी संतोष उपाध्याय, तहसीलदार विनीत मिश्र, बीर सिंह मौजूद रहे। 



प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता सुखवीर पहलवान, बेगराज गुर्जर, पंडित हरि किशन शर्मा, बबलू चौहान, राजेन्द्र यादव,अर्जुन प्रजापति, ऊदल यादव, सोनू यादव,एडवोकेट महेंद्र यादव, बालकिशन शर्मा, ललित शर्मा मौजूद रहे।