गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा संचालित व्यक्ति परक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल सके। चालू वित्तीय वर्ष में समाज कल्याण विभाग के द्वारा 859 पात्र लाभार्थियों की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अपात्र व्यक्तियों के संबंध में फीडबैक भी चाही गई है यदि किसी अपात्र व्यक्ति के द्वारा पेंशन प्राप्त की गई हो उसके संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दे सकते हैं ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। यह जानकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दी गई ।