रबी की फसलों के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के रसायनिक उर्वरक उपलब्ध

 गौतमबुद्धनगर  जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने जनपद के कृषकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जनपद में रबी की फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के रसायनिक उर्वरकों यथा यूरिया, डीएपी एनपीके की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कर ली गई है। उर्वरकों का वितरण सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। सभी सहकारी समितियों प्राइवेट प्रतिष्ठानों पर उर्वरकों की बिक्री ई पोस मशीनों के माध्यम से कृषकों को निर्धारित दरों पर की जा रही है। यदि कोई उर्वरक विक्रेता निर्धारित दरों से अधिक दरों पर उर्वरकों की बिक्री करता हुआ पाया जाए या किसी प्रकार की इस संबंध में शिकायत हो तो ऐसे प्रकरण में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला प्रशासन को कोई भी कृषक जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। मैसर्स इफको फर्टिलाइजर द्वारा डीएपी की वर्तमान दरों को घटाकर रूपये 1150.00 प्रति 50 किलोग्राम पैक, एनपीके 12ः32ः16 प्रति बैग  ₹1100.00, एनपीके 10ः26ः26 रु 1090.00 में प्रति बैग एवं यूरिया उर्वरक ₹266.50 पैसे प्रति 45 किलो बैग कर दिया गया है। निर्धारित दरों पर सभी किसान अपनी रबी की फसलों के लिए उर्वरक एवं रसायन खरीद सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की शिकायत के संबंध में जिला प्रशासन को अपनी फीडबैक उपलब्ध करा सकते हैं ताकि निर्धारित मूल्य से अधिक उर्वरक बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके उन्होंने सभी कृषक ओं का यह भी आह्वान किया है कि सभी कृषक उर्वरक खरीदते हुए कैश मीमो अवश्य प्राप्त करे।