राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं ने अभूतपूर्व प्रगति की है

प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा व संसदीय कार्य मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना  ने जिला प्रशासन द्वारा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के समक्ष कहे।
 जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि ''आपकी तरक्की इस राष्ट्र की तरक्की है। परिवार की एक महिला के उत्थान से पूरे समाज को दिशा मिलती है, जो फैलकर पूरे राष्ट्र की तरक्की में काम आती है। उत्तर प्रदेश सरकार महिला समूहों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में जीवन स्तर को उन्नत बनाने की दिशा में पूरी तहर से संकल्पित है।''


स मौके पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  अनिल कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर  वैभव कृष्ण आदि अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।