राशन की दुकानों पर पहले दिन से ही राशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी

 गौतमबुद्धनगर :  जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में आपूर्ति विभाग के अधिकारी जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को बहुत ही पारदर्शिता के साथ संचालित करा रहे हैं ताकि सभी पात्र लाभार्थी अपना अपना राशन आसानी के साथ प्राप्त कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, जिसका असर राशन की दुकान खुलने पर प्रथम दिन ही देखने को मिला है। पात्र लाभार्थी अपना अपना राशन प्राप्त करने के लिए राशन की दुकान पर पहुंच रहे हैं।