राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही भू माफिया 1 करोड़ 60 लाख के बकायदार को दादरी तहसील की हवालात में किया गया बंद

गौतबुद्धनगर: जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन के अधिकारी गण लगातार एक्शन में हैं और बकायेदारों के विरुद्ध निरंतर कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित कर रहे हैं। इस कड़ी में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार न्यायिक विनय भदौरिया एवं राजस्व टीम के द्वारा सघन अभियान संचालित करते हुए एक करोड़ 60 लाख के बकायदार भू माफिया को गिरफ्तार करते हुए दादरी तहसील की हवालात में बंद किया गया है। ज्ञातव्य हो कि भू-माफिया धर्मेंद्र यादव स्टाम्प कमी 1-करोड़ 60 लाख + ब्याज के बकायेदार को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बी0एन0 सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय व तहसीलदार विनय भदौरिया व उनकी टीम के द्वारा राजस्व वसूली का अभियान संचालित करते हुए ज़िला गाज़ियाबाद के गांव बमेंहटा से गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।



तहसीलदार न्यायिक विनय भदौरिया के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व वसूली को लेकर बकायेदारों के विरुद्ध आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तहसील दादरी के सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील दादरी में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई राजस्व अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।