प्रकाश पुरब  को समर्पित शाहाना नगर कीर्तन नोएडा में आयोजित हुआ

नोएडा: (बी पी सूर्यवंशी नोएडा) साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज दे प्रकाश पुरब को समर्पित शाहाना नगर कीर्तन इस वर्ष 29 दिसम्बर 2019 गुरुद्वारा हरी कृषण साहिब जी सैक्टर 12 ज़ेड ब्लॉक से 10 बजे सुबहा आरंभ होकर शाम 7 बजे तक गुरद्वारा श्री सिंह सभा सैक्टर -18 में समर्पित होगा। भूपिंदर सिंह (बिट्टू) के अनुसार इस शाहाना नगर कीर्तन की तैयारी हम लगभग एक माह से करते थे इस बार लगभग 24 घंटे पहले ही निश्चित हो पाया। लेकिन गुरु महाराज द्वारा तैयार की गई सीख कॉम एक बहुत ही बहादुर तथा वीर कॉम है चाहे जंग का मैदान हो, व्यापार हो, खेल हो अपना देश या परदेस हो सभी जगह सिख वीरों ने देश का नाम रोशन किया है ।



मनिन्दर सिंह, रणधीर सिंह, सर्वजीत सिंह, परमजीत सिंह तथा अन्य सभी युवाओं ने मिलकर शान से शाहाना नगर कीर्तन गुरु महाराज को समर्पित किया। विभिन्न संस्थाओं ने जैस पुंजाबी विकास मंच ने गुरु सेवकों के लिए रास्ते में गरमा गरम चाय, ब्रैड पकोड़े का लंगर लगाया। अध्यक्ष दीपक विज, महासचिव गुरिंदर बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव पुरी, वीरेंदर मेहता तथा सभी सदस्यों ने सेवा कार्य में योगदान दिया । एम, एस एम ई नोएडा इंडस्ट्रियल एसोसीएशन के अध्यक्ष सुरेंदर नहाटा जी ने अपने साथियों के साथ ब्रैड पकोड़े और मिठाई, भूपिंदर जी ने अपने साथियों के साथ मक्का की रोटी और सरसों का साग। गुरु जी महाराज  के अनुयाइयों में हर उम्र के श्रधालु थे किसी को सर्दी का ख्याल ही नहीं था इस नगर कीर्तन को समर्पित करने में नोएडा पुलिस का सहयोग बहुत ही प्रशंस नीय था ।