प्रधानमंत्री ने नागालैंड विधानसभा के अध्‍यक्ष विखो-ओ यहोशु के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागालैंड विधानसभा के अध्‍यक्ष विखो- ओ यहोशु के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।


एक ट्वीट संदेश में उन्‍होंने कहा “नागालैंड विधानसभा के अध्‍यक्ष विखो –ओ यहोशु के निधन से दुखी हूं। वह एक मेहनती नेता थे जिन्‍होंने अपना सारा जीवन नागालैंड की प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और चाहने वालों के साथ हैं। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे