प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उपायुक्त स्वतः रोजगर

गौतमुद्धनगर:  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उपायुक्त स्वतः रोजगर ( जिला विकास अधिकारी)  अनवर शेख, गौतमबुद्ध नगर के कुशल  निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला ग्रामीण विकास संस्थान दादरी गौतम बुद्ध नगर  में, संस्थान प्रभारी डॉ अर्चना कुमारी की मौजूदगी में समूह सखी का  मॉड्यूल 1 का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 4 दिसंबर 2019 से 7 दिसंबर 2019 तक संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण सत्र में विकासखंड दादरी की ग्राम पंचायतों में गठित स्वयं सहायता समूहों से चयनित 28 समूह सखियों को मॉड्यूल वन का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी  विमल कुमार ने समूह सखी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया एवं चार दिवसीय प्रशिक्षण के मॉड्यूल के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में संस्थान पर चारों दिन उपस्थित रहकर बागपत से आई डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन श्रीमती रामरती ने प्रतिभागियों को समूह सखी के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में   विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम  खंड विकास अधिकारी श्रीमती नेहा सिंह, सहायक विकास अधिकारी  अवधेश कुमार मिश्र, जिला मिशन प्रबंधक पीयूष रंजन गुप्ता, ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंद्रशेखर एवं नजमा निखत की देखरेख में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर एवं धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया ।