नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना से उत्तर प्रदेश की तरक्की का रास्ता जेवर से होकर गुजरेगा

ग्रेटर नॉएडा (भारत भूषण ):- जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ग्राम दयातनपुर में किसानों का आभार व्यक्त करते हुए एक सभा में कहे। जैसा कि विदित ही है कि जेवर क्षेत्र के किसानों ने जेवर एयरपोर्ट को बनाये जाने में भूमि अधिग्रहण हेतु अपनी सहमति देकर सहृदयता का परिचय दिया था। आज उसी को देखते हुए, दयानतपुर के वो किसान, जिन्होने सहज जेवर में एयरपोर्ट बनाये जाने की अपनी सहमति दी थी, उनके लिए सौगात के रूप में ग्रामवासियों को कुल 41 गलियों के निर्माण का तोहफा भी देते हुए कहा कि


''इस क्षेत्र के किसानों ने उत्तर प्रदेश की तरक्की के रास्तों को खोलने के लिए अपने यहां एयरपोर्ट बनाये जाने के लिए सहमति देकर, एक ऐसा पुनीत कार्य किया है, जिससे आज जेवर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक विख्यात शहर बनने जा रहा है। दुनिया की नामचीन कंपनी ज्यूरिक एयरपोर्ट इसका निर्माण करेगी, जिससे देश में विदेशी मुद्रा का भी आगमन होगा। निश्चिततौर से अगर आप लोग सहमति नही देते तो जेवर का स्वर्णिम भविष्य हमारा हाथ से छिटक जाता।''



किसानों को धन्यवाद के तौर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयेाग से ग्राम दयानतपुर की अवशेष गलियों को पक्का कराये जाने हेतु विभिन्न मार्गों का शिलान्यास करते हुए आश्वस्त किया कि ''विकास के प्रति ग्रामवासियों ने जमीन देकर जेवर में एयरपोर्ट बनाये जाने में जो उपकार किया है, वह गांव के सर्वांगीण विकास के तौर पर मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराकर, वापिस किया जायेगा। " ज्ञात रहे कि दयानतपुर गांव की काफी भूमि एयरपोर्ट में जा रही है, जिसे देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रसास से पूर्व में 01 करोड 10 लाख व आज भी 01 करोड 50 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित होने वाली 41 गलियों के निर्माण की खबर से ग्रामवासी खुश नजर आये।
इसके बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव चैरोली में पहुॅचकर जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी और 01 करोड 45 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित होने वाली 36 गलियों का शुभारम्भ गांव की ही कक्षा 06 की छात्रा अंकिता जनमेदा से हाथों से कराया।