नोडल अधिकारी के द्वारा रैन बसेरों एवं अलाव जलाने की व्यवस्था का लिया गया जायजा

गौतमबुद्धनगर  गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी के द्वारा रैन बसेरों एवं अलाव जलाने की व्यवस्था का लिया गया जायजा, कई स्थानों पर किया गया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश



जनपद में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाकर शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी नामित किया गया है



ताकि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी गरीब व्यक्तियों को शीतलहर से बचाया जा सके। नोडल अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा कुलेसरा में जलाए जा रहे अलाव एवं बीटा एक में संचालित रैन बसेरे का स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।