<no title>

नोएडा (बी पी सूर्यवंशी) - उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व शटरिंग एसोसिएशन नोएडा द्वारा आज विधायक पंकज सिंह जी से मुलाकात की गई l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व शटरिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर प्रदूषण की वजह से बंद पड़े निर्माण कार्य को  जल्द से जल्द खुलवाने के लिए कहा गया |



उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने पंकज सिंह से कहा कि प्रदूषण केवल निर्माण कार्य से नहीं हो रहा है बल्कि इसके अनेकों कारण है | उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने ज्ञापन देने के बाद कहा प्रदूषण कम करने के लिए विदेशों की तर्ज पर कृत्रिम बारिश करवाई जाए निर्माणाधीन साइट पर एक समय निश्चित किया जाए उस समय के दौरान ही कार्य किया जाए | वहां पर   फव्वारे के माध्यम से पानी की बरसात होती रहे , इससे प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं बढ़ेगा |  नोएडा शटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा निर्माण कार्य बंद होने से लाखों मजदूर भूखे मर रहे हैं और व्यापार भी बिल्कुल ठप हो गया है | जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल ने कहा अगर काम इसी तरीके से चलते रहे तो भारत देश की जीडीपी और भी ज्यादा गिरती चली जाएगी | विधायक पंकज सिंह जी ने सभी व्यापारियों की बात सुनकर कहा कि एनजीटी का मुद्दा है और वह डीएम से बात करके  निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की कोशिश करेंगे  | विधायक जी ने आश्वासन दिया कि सरकार व्यापारियों के साथ है और वह इस बारे में केंद्र सरकार से बात करेंगे | आज की मुलाकात में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ,चेयरमैन नवनीत गुप्ता, शटरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता , नोएडा जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल ,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष  राम निवास गोयल ,ललित गोयल ,रोहित सेंगर , विशु कुमार व अन्य व्यापारी भी सम्मिलित हुए