नौएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नौएडा नालेज पार्क-5 तक मैट्रो परियोजना फेज-2 की मंजूरी

ग्रेटर नौएडा (फेस वार्ता )  :-ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा उक्त मेट्रो परियोजना हेतु रू0 25.00 करोड  की धनराशि नौएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन;को जारी की गयी । 


नौएडा सेक्टर-71 (अर्थात सेक्टर-51,52,71 व 72 के चैराहे से) ग्रेटर नौएडा नालेज पार्क-5 तक मैट्रो परियोजना फेज-2 की मंजूरी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान करदी गयी है। उक्त मैट्रो परियोजना की कुल दूरी 14.958 किलोमीटर होगी। उपरोक्त परियोजना से ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के निवासियो को नौएडा एवं दिल्ली जाने हेतु एक और विकल्प प्राप्त हो सकेगा तथा कम समय में यात्रीगण अपने गन्तव्य तक पहॅुच सकेगें।


मैट्रो परियोजना के फेज-2की डी0पी0आर0 में 130.00 मीटर चैडी सडक के संरेखन के साथ ग्रेटर नौएडा वेस्ट से होती हुई नाॅलेज पार्क-5 तक कुल लम्बाई 14.958 किलोमीटर व 09 स्टेशन (जिसमें नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 02 मेट्रो स्टेशन एवं ग्रेटर नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 07 मेट्रो स्टेशन) प्रस्तावित है ।जिसमें नौएडा क्षेत्र में 02 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-120 एवं सेक्टर-123 तथा ग्रेटर नौएड क्षेत्र में 07 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-04, सेक्टर-16 बी, सेक्टर-02, सेक्टर-03 सेक्टर-10, सेक्टर-12 एवं नालेज पार्क-05 में  मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे ।


प्रथम चरण में नौएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नौएडा सेक्टर-2 तक कुल लम्बाई 9.155 किलोमीटर मेट्रो सुविधा का निर्माण कार्य किया जायेगा । जिसके अन्तर्गत कुल 05 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जायेगा । जिसमें नौएडा क्षेत्र में 02 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-120 एवं सेक्टर-123 तथा ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में 03 मेट्रो स्टेशन सेक्टर-04, सेक्टर-16 बी एवं सेक्टर-02 में  मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे । 


उपरोक्त परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नौएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है।शासन के निर्देाानुसार नौएडा एवं ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा दूरी के अनुपात में धनराशि का वहन किया जायेगा, जिसका अनुपात 33.25 प्रतिशत नौएडा प्राधिकरण तथा 66.75 प्रतिशत ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण का रहेगा। उक्त के क्रम में अग्रिम कार्यवाही करते हुये ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा रू0 25.00 करोड की धनराशि का भुगतान नौएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के पक्ष किया जा चुका है। जैसे-जैसे परियोजना का कार्य किया जायेगा उसी के अनुरूप ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा अपने हिस्से की धनराशि का भुगतान नौएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के पक्ष में किया जायेगा।