गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में आयोजित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि नए वर्ष के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद में नए वर्ष के उपलक्ष में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम मानकों के अनुसार संपन्न कराए जाएं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि नए वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम जहां पर शराब परोसने का कार्य किया जाएगा सभी के द्वारा विभागीय लाइसेंस प्राप्त करने के उपरांत ही यह कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नए वर्ष के अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए और बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार समस्त जनपद वासियों को नए वर्ष पर शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण लगातार जनपद में जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की भी कार्यवाही व्यापक स्तर पर करें ताकि नए वर्ष पर सभी जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में स्पष्ट किया है कि जनपद में नए वर्ष के अवसर पर किसी भी व्यक्ति को पटाखे छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा व्यापक अभियान संचालित करते हुए नागरिकों को जागरूक करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति एवं संस्था के द्वारा नए वर्ष पर पटाखे छोड़ने की कार्रवाई की जाए उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी जनपद के यातायात को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से निरंतर रूप से प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत समस्त पात्र लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
नए वर्ष पर सभी आयोजक बिना अनुमति के कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे आयोजित