नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के उद्देश्य से आगामी 29 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर होगा विशेष अभियान आयोजित।

गौतबुद्धनगर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी 2020 की अहर्ता तिथि के आधार पर कराए जाने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में सभी पात्र मतदाताओं, विशेष रूप से महिला मतदाताओं एवं 18 से 19 आयु वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकरण कराने के लिए आगामी 29 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान आयोजित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान तिथि 29 दिसंबर 2019 दिन रविवार को सभी बूथ लेबिल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा आने वाले मतदाताओं को मतदाता सूचियों का निशुल्क निरीक्षण कराने के साथ ही मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं से मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित कराने के लिए उनके आवेदन प्राप्त करेंगे।