बीएसएनएल 'मित्रम प्लस' योजना लेकर आया है जिसके तहत यूज़र्स को 5जीबी डेटा और रोज़ाना 250 मिनट की वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. बीएसएनएस केरल वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, इस प्लान की कीमत 109 रुपये है और इस प्लान में यूज़र्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे. इस प्लान में 5 जीबी डेटा भी दिया जाएगा फ्री मिनट की सुविधा खत्म हो जाने के बाद यूज़र्स को ऑन नेट लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 1.2 पैसे प्रति मिनट और ऑफ नेट लोकल और एसटीडी के लिए 1.5 पैसे प्रति मिनट का शुल्क चुकाना होगा, वहीं नेशनल एसएमएस भेजने का शुल्क 70 पैसे प्रति मैसेज होगा और ऑफ-नेट एसएमएस का दर 80 पैसे प्रति मैसेज होगा. इस प्रीपेड प्लान की वैधता तीन महीने की है लेकिन वॉयस कॉलिंग मिनट और डेटा सिर्फ 20 दिन के लिए उपलब्ध होंगे. यह प्लान अभी सिर्फ केरल सर्कल के BSNL सब्स्क्राइबर्स के लिए है. 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अलावा बीएसएनएल ने तमिलनाडु सर्कल के अपने ग्राहकों के लिए एक फुल टॉकटाइम प्लान भी पेश किया है। यह प्लान 110 रुपये का है और यह 1 जनवरी तक ही वैध है.
इसी तरह से वोडाफोन और एयरटेल का भी 129 रुपये का प्लान है. इन दोनों प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. .