मैं एनपीआर फॉर्म नहीं भरूंगा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव का ऐलान कहा मैं एनपीआर फॉर्म नहीं भरूंगा अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता से घबरा रही है ये लोग सच्चाई जनता तक नही पहुंचने देना चाहते हमें एनपीआर नहीं रोजगार चाहिए अन्याय इतना बढ़ गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं दे रहे हैं विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वह नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर ;एनपीआर में अपना पंजीकरण नहीं कराएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी यह नहीं तय करेगी कि कौन भारत का नागरिक है और कौन नहीं। उन्‍होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार चाहिए न कि एनपीआर।उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सरकार बनते ही नौजवानों के ऊपर लादे गए मुदकमे हम वापस लेंगे।


अखिलेश ने कहा हम संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन जिनसे मुकाबला है वे संविधान को कुछ नहीं समझते। नौजवानों को रोजगार चाहिए या एनपीआर उन्‍होंने कहा बीजेपी के लोग तय नहीं करेंगे कि हम नागरिक हैं या नहीं। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रास्ता दिखाया था। उन्होंने कुछ कार्ड जला दिए थे। यहां हम पहले होंगे जो एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे